सीआईए और थाना शहर डबवाली की बड़ी कार्रवाई: अंतरराज्यीय स्नैचिंग गिरोह का पर्दाफाश, 20 घंटे में दो नाबालिग गिरफ्तार
वारदात का विवरण और पुलिस कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने बताया कि 29 जनवरी 2025 को डबवाली के वार्ड नंबर 12 की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एमसी वाली गली में दो युवक उसकी बेटी का मोबाइल छीनकर फरार हो गए। इस मामले में थाना शहर डबवाली में आईपीसी की धारा 304(2) बीएनएस के तहत केस नंबर 26 दर्ज किया गया।
इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीआईए और थाना शहर डबवाली की संयुक्त टीम गठित की। टीम ने तेजी से जांच करते हुए दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और छीना गया मोबाइल फोन बरामद किया। पूछताछ के दौरान दोनों ने स्नैचिंग की पांच अन्य वारदातों को भी कबूल किया।
गिरफ्तार नाबालिगों के कबूलनामे के अनुसार वारदातें:
- 29 जनवरी 2025: मीना बाजार, मंडी डबवाली से एक मोबाइल फोन छीना।
- 28 जनवरी 2025: एकता नगर, मंडी डबवाली से एक मोबाइल फोन छीना।
- करीब 10-12 दिन पहले: गांव डबवाली में एक व्यक्ति से घर के बाहर से मोबाइल फोन और ₹5000 छीने।
- करीब 20 दिन पहले: मंडी डबवाली के गोल बाजार एरिया से एक मोबाइल फोन छीना।
- करीब दो महीने पहले: गिदड़बाहा, पंजाब से एक व्यक्ति से मोबाइल फोन और नकदी छीनी।
पुलिस ने नाबालिगों को हिरासत में लेकर उनके अभिभावकों की मौजूदगी में पूछताछ की। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है, और पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना पुलिस को दें। साथ ही, स्नैचिंग जैसी घटनाओं से बचने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है।
No comments:
Post a Comment