लायंस क्लब आस्था ने किया स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, 200 बच्चों के दांतों व आखों की जांच
डबवाली-लायंस क्लब आस्था द्वारा तीसरे सेवा सप्ताह 'भविष्य निर्माण सेवा परियोजना' के अंतर्गत प्रधान प्रवीण गर्ग की अध्यक्षता में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल किलियांवाली में स्वास्थ्य जांच कैंप लगा कर बच्चों की आंखों व दांतों की जांच की गई। क्लब सचिव सर्वप्रीत सेठी ने बताया कि करीब 200 बच्चों का चैकअप किया गया। डा. प्रशांत मैहता द्वारा की गई नेत्र जांच में 30 बच्चों की नजर कमजोर पाई गई जिन्हें चश्मे लगाए जाने की जरुरत थी। इसके अलावा डा. विनय कुमार द्वारा की गई दंत जांच के दौरान अनेक बच्चों की दांतों में भी समस्याएं सामने आईं जिन्हें लेकर बच्चों को जागरूक किया गया। यह कैंप प्रोजेक्ट चेयरमैन भूपेंद्र सूर्या व कुलदीप सूर्या की देखरेख में आयोजित किया गया व अन्य क्लब सदस्यों ने भी कैंप में अलग-अलग व्यवस्थाओं को संभाला।
ईवनिंग क्लासेस के बच्चों में फल एवं स्टेशनरी वितरित:
वहीं, सेवा सप्ताह की कड़ी में ही लायंस क्लब आस्था द्वारा एक दिन पूर्व कबीर बस्ती में चल रही ईवनिंग क्लासेस में पहुंचकर बच्चों के बीच फल एवं स्टेशनरी का वितरण किया। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन लेडी सुधा कामरा ने बच्चों को पढ़ाई में खूब मेहनत करने के लिए प्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। फल एवं स्टेशनरी का वितरण सीएम जग्गा, सोनू सेठी व प्रवीण गर्ग की तरफ से किया गया। इन शिविरों के दौरान मुकेश कामरा, अशोक सिंगला, सीएम जग्गा, मदन गर्ग, अनिल गोयल, मनोज सेठी, राजेंद्र छाबड़ा, प्रवीण सिंगला भी मौजूद रहे।
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment