सिरसा रोड पर मार्बल स्टोर से 25 पेटी टाइल चोरी
डबवाली।सिरसा रोड पर स्थित एक मार्बल स्टोर से 25 पेटी टाइल चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने स्टोर मालिक की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महावीर मार्बल एंड ग्रेनाइट के मालिक आशीष जैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके गोदाम की देखरेख का जिम्मा डबवाली निवासी शुभम उर्फ मोंटी के पास था। हालांकि, पिछले साल शुभम को इस काम से हटा दिया गया था। इसके बाद जब गोदाम के स्टॉक की जांच की गई तो 25 से 30 पेटी टाइल गायब पाई गई।
आशीष जैन ने अपनी ओर से मामले की छानबीन की तो पता चला कि 25 नवंबर 2024 को शुभम उर्फ मोंटी ने गोदाम से यह सामान चोरी किया था। इसके आधार पर पुलिस ने शुभम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment