5350 नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद होने पर किया मैडीकल सील
डबवाली 24 जनवरी । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली सन्दीप धनखड़ के कुशल नेतृत्व मे नशा तस्करों/मेडिकल संचालकों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए पुलिस जिला डबवाली की स्पेशल स्टाफ टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर केशव को साथ लेकर स्माईल मेडिकल बठिंडा रोड़ डबवाली को चेक किया तो मेडिकल पर 5350 नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद करने में सफलता हासिल की और मैडीकल को सील किया गया तथा संचालक शाहरुख पुत्र हामिद खान निवासी शिव चौक वार्ड न. 4 डबवाली के खिलाफ कार्यवाही की गई ।इस सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी देते हुए स्पेशल स्टाफ प्रभारी सब इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए वह स्वयं और उनकी टीम के सदस्यों ने ड्रग इंस्पेक्टर केशव के साथ मिलकर स्माईल मेडिकल बठिंडा रोड डबवाली पर रैड की तो मेडिकल पर 5380 नशीली गोलियां व कैप्सूल ( 3580 tapentadol tab. ,1770 pregabalin व Signore cap.) मिलने पर मेडिकल सील किया गया ।
No comments:
Post a Comment