CIA डबवाली ने एनडीपीएस एक्ट में असल सप्लायर को दबोचा
डबवाली 29 जनवरी । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कपिल अहलावत के कुशल नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान सीआईए डबवाली ने एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में असल सप्लायर भिन्द्र सिंह पुत्र तार सिंह निवासी किलियांवाली पंजाब हाल- मंडी डबवाली को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस संबंध में प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली एसआई राजपाल ने बताया कि दिनांक 27.01.2025 को उनकी टीम ने रेलवे स्टेशन मंडी डबवाली से विष्णु कुमार पुत्र बाबूराम निवासी वार्ड न0 13 मंडी डबवाली को 5.93 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार करके बंद जेल करवाया था ।आरोपी भिन्द्र सिंह उक्त द्वारा ही 5.93 ग्राम हेरोइन आरोपी को बेचा गया था । आरोपी भिन्दर सिंह को अदालत में पेश किया जाएगा ।
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment