जरुरतमंद लोगों में नए गर्म कपड़े वितरित कर 'सुरक्षा' ने नववर्ष का बेहतरीन आगाज किया -'सुरक्षा' की सभी सदस्यों ने जरुरतमंदों की सेवा के लिए दिखाई प्रतिबद्धता 'सुरक्षा':
डबवाली-ठिठुरती सर्दी के बीच जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए सामाजिक संस्था 'सुरक्षाÓ एक बार फिर आगे आई है। महिलाओं द्वारा संचालित इस संस्था ने बुधवार को जरुरत लोगों में नए गर्म कपड़े वितरित कर नववर्ष का बेहतरीन आगाज किया। राम नगर कॉलोनी में स्थित हंपटी-डंपटी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में करीब 20 हजार रुपए की लागत से खरीदी गर्म जर्सियां व अन्य कपड़े महिलाओं व बच्चों में वितरित किए गए। इसके अलावा सुरक्षा द्वारा संचालित क्लॉथ बैंक से अच्छी हालत में प्राप्त हुए पुराने कपड़े भी साफ एवं इस्त्री करवा कर जरुरतमंदों को दिए गए। इस मौके पर डबवाली शहर व आसपास के बस्तियों से सैंकडों की संख्या में महिलाएं बच्चों सहित पहुंच गई जिस पर संस्था सदस्यों ने प्रयास किया किया कि किसी को खाली हाथ न लौटाया जाए।
इस अवसर पर लायंस क्लब सुप्रीम के प्रधान इंद्रजीत गर्ग, सचिव डा. विनय सेठी, आशीष गर्ग, डा. अश्वनी सचदेवा, राजकुमार मिढ़ा, अमन चुघ विशेष अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए व कपड़े वितरित करने में सहयोग किया। उन्होंने सुरक्षा संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की खूब सराहना की।
सुरक्षा टीम की प्रतिनिधि सुपर्णा चुघ, रेखा मेहता व पूजा अरोड़ा ने बताया कि उनके संस्था जरुरतमंदों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। दिसंबर माह में ही सर्द रातों में खुले आसमान तले रहने को मजबूर उत्तम नगर में रहने वाले एक दिव्यांग के घर का निर्माण करवाया एवं उसे व्हील चेयर भी प्रदान की। संस्था द्वारा पिछले एक वर्ष में अनेक सामाजिक प्रकल्प लगाकर सेवा कार्यों को गति दी गई है। मौके पर डा. राखी गुलाटी, डा. मनवीन कौर गुलाटी, डा. नेहा सचदेवा, डा. स्वाति सचदेवा, पूजा वाट्स, नीरू सेठी, श्वेता मैहता, कनुप्रिया, नताशा खुरमी, सैवी मोंगा व अन्य संस्था सदस्य उपस्थित थीं।
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment