‘‘बुरे काम से कर लो तौबा अच्छे-अच्छे काम करो...’’ पराक्रम दिवस के रूप में मनाई जाती है नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती-कृष्ण कामरा

डबवाली।शहर की अग्रणी संस्था निष्काम की ओर से वीरवार को सरकारी प्राईमरी स्कूल नंबर-1 में अध्ययनरत 60 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को जर्सियां, टोपियां व जुराबें वितरित की गई।
सर्वप्रथम विद्यालय की प्रिंसीपल रेखा मैडम ने निष्काम की समस्त टीम का स्वागत व अभिनंदन करते हुए निष्काम द्वारा किए जा रहे सामाजिक व धार्मिक कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर संस्था के शाखाध्यक्ष राजीव वढेरा ने निष्काम के स्थायी प्रकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संस्था संस्थापक व मुख्य संरक्षक कृष्ण कामरा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि उनकी जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई जाती है, उन्होंने स्वयं रचित गीत ‘‘कुछ तो ऐसा काम करो, मां-बाप का नाम करो। बुरे काम से कर लो तौबा अच्छे-अच्छे काम करो’’ प्रस्तुत किया और निष्काम के उद्देश्यों के बारे में भी बताया। निष्काम की महिला शाखाध्यक्ष कमलेश कामरा ने सभी का आभार किया। इस मौके सतभूषण ग्रोवर, डा. राजेश्वर वधवा, राकेश मोंगा, राजेन्दर गर्ग, प्रवीण मोंगा,संतोष सोनी,स्नेह सचदेवा,डा.अनीता वधवा,वीना गोगिया,मोहिनी ग्रोवर,उषा कोचर,पूजा वढेरा,टीना कटारिया,प्रियंका शर्मा, सरिता गुप्ता, रश्मि अरोड़ा, पार्षद ज्योति धमीजा, चंचल अरोड़ा, रानी भंडारी, फलौरैन्स मैडम, उषा वर्मा व नेहा मिढा आदि मौजूद रहे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई