डबवाली में सरकारी पेड़ों की नीलामी पर सवाल, पारदर्शिता पर उठे आरोप
डबवाली, -डबवाली नगर परिषद में सरकारी पेड़ों की नीलामी में गड़बड़ी के आरोप सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार, वन विभाग ने इन पेड़ों की बोली की शुरुआती कीमत महज ₹26,000 तय की, जबकि इनकी वास्तविक कीमत करीब ₹1.5 लाख आंकी जा रही थी। यह बोली ₹55,000 तक जाकर खत्म हुई, जिससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचा।
आरोप है कि नीलामी की प्रक्रिया में नियमों का पालन नहीं किया गया। आमजन को नीलामी की सूचना नहीं दी गई और न ही पार्षदों को इस बारे में अवगत करवाया गया। कहा जा रहा है कि ये पेड़ इसलिए काटे जा रहे हैं ताकि यहां नई गली बनाई जा सके, जबकि 20 फीट साइड में पहले से 70 साल पुरानी गली मौजूद है।
इस मामले में 21 जनवरी को डीएमसी सिरसा, डीसी सिरसा और एसडीएम डबवाली को शिकायत दी गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। शिकायतकर्ता ने मांग की है कि नीलामी को तुरंत रद्द किया जाए, दोबारा पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जाए और पेड़ों की कटाई को रोका जाए।
यह मामला अब प्रशासन और पर्यावरण संरक्षण के नियमों पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है।
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment