डबवाली: सेफ सिटी कैंपेन के तहत स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

डबवाली, 25 जनवरी 2024 महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शीला देवी ने डबवाली पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार और उप पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार के नेतृत्व में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देसूजोधा में सेफ सिटी कैंपेन के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा, नशे से बचाव, यातायात नियमों और डायल-112 ऐप की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई।कार्यक्रम के दौरान मौजूद विद्यार्थियों और शिक्षकों ने नशा न करने और दूसरों को भी जागरूक करने की शपथ ली।

साइबर क्राइम से बचाव पर जागरूकता
इंस्पेक्टर शीला देवी ने कहा कि डिजिटल युग में इंटरनेट का सही और सुरक्षित उपयोग बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि संदिग्ध व्हाट्सएप संदेशों या ईमेल लिंक पर क्लिक न करें और बैंक संबंधी जानकारी साझा करने से बचें। साइबर ठगी की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 या वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर संपर्क करें।

महिलाओं की सुरक्षा के लिए दुर्गा शक्ति ऐप
महिला अधिकारों और सुरक्षा पर बात करते हुए उन्होंने छात्राओं को दुर्गा शक्ति ऐप डाउनलोड करने के फायदे बताए। यह ऐप महिलाओं को किसी भी असुरक्षित स्थिति में तत्काल मदद प्रदान करता है। उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 1091 और 181 की जानकारी भी साझा की।

डायल-112 सेवा का महत्व
थाना प्रभारी ने बताया कि डायल-112 सेवा से जुड़कर महिलाएं अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती हैं। डायल-112 की बैकअप सुविधा यह सुनिश्चित करती है कि महिलाएं ऑटो या ई-रिक्शा से सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंचें।

यातायात नियम और बच्चों की सुरक्षा पर जोर
छात्रों और अभिभावकों को यातायात नियमों के पालन का संदेश देते हुए उन्होंने अपील की कि अंडरएज बच्चों को वाहन न चलाने दें और उनकी गतिविधियों पर नजर रखें।

डबवाली पुलिस द्वारा यह अभियान महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और जागरूकता के लिए लगातार चलाया जा रहा है। स्कूल-कॉलेज के आसपास सुरक्षा कड़ी की गई है, और आवारा तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई