सांस्कृतिक विविधता कार्यशाला में भाग लेने गुवाहटी गया राजकीय शिक्षकों का दल , अन्य राज्यों की संस्कृति से हो रहे हैं रूबरू
डबवाली-शिक्षा को संस्कृति से जोड़ने मुहिम चला रही संस्था सांस्कृतिक संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र(सीसीआरटी) द्वारा आयोजित 'सांस्कृतिक विविधता कार्यशाला' में भाग लेने के लिए शिक्षकों का एक दल गुवाहटी (असम) गया है। इसमें राजकीय माध्यमिक विद्यालय राजपुरा माजरा से महावीर चौटाला, टीजीटी हिंदी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गंगा ढ़ाणी-2 से दयाराम जेबीटी, राजवीर, नरेंद्र भिवानी, कविता, मंजू फतेहाबाद, अनुपमा यादव, लीलू राम, प्रदीप कुमार, बजरंग लाल, रिशी राम, विक्टोरिया, अनीता यादव आदि अध्यापक भाग लेते हुए हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
इस संबंध में सीसीआरटी की हरियाणा राज्य समन्वयक सरिता ने बताया कि यह 10 दिवसीय कार्यशाला 30 जनवरी तक चलेगी। इसमें देश के 10 राज्यों के शिक्षक भाग लेने के लिए पहुंचे हैं। इन सभी शिक्षकों को देश के अन्य राज्यों की संस्कृति से रूबरू करवाते हुए विभिन्न जानकारियों से अवगत करवाया जाएगा। सीसीआरटी समय-समय पर शिक्षा में नवाचार के लिए इस प्रकार की कार्यशालाएं आयोजित करती रहती है। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में भाग लेने वाले शिक्षक विभिन्न राज्यों की संस्कृति के बारे में जानकार उन्हें अपने स्कूलों में जाकर शिक्षा के साथ बच्चों से भी अहम जानकारियां साझा करेंगे। इससे देश के बारे में बच्चों के ज्ञान में बढ़ोतरी होती है।
No comments:
Post a Comment