डबवाली में किसानों का जोरदार ट्रैक्टर मार्च सैकड़ों किसानों ने खुईयान मलकाना टोल प्लाजा पर जताया रोष

डबवाली–संयुक्त किसान मोर्चा की कॉल पर आज डबवाली उपखंड के विभिन्न गांवों से सैकड़ों किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ खुईयान मलकाना टोल प्लाजा पहुंचे। किसानों ने दोपहर 12:00 बजे से 1:30 बजे तक टोल प्लाजा पर ट्रैक्टर रोककर अपना रोष प्रकट किया
किसानों की प्रमुख मांगों में एमएसपी की गारंटी, संपूर्ण कर्ज मुक्ति, फसलों के लाभकारी मूल्य, लखीमपुर खीरी कांड के दोषियों को सजा, और नए कृषि कानूनों को रद्द करना शामिल हैं। ज्ञात हो कि किसान 13 फरवरी 2024 से खनोरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे हुए हैं। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 63 दिनों से मरणव्रत पर हैं।

हरियाणा किसान एकता के प्रधान मनदीप सिंह देसू जोधा की अपील पर देसू जोधा, मांगियाना, नीलियांवाली, मीठड़ी, चोरमार, हैबुआना, सामतखेड़ा, नया राजपुरा, पान्नीवाला, नौरंग, तिगड़ी, जोगेवाला समेत कई गांवों से सैकड़ों किसान इस रोष मार्च में शामिल हुए।

किसान नेताओं गुरपाल सिंह मांगियाना, गुरलाल सिंह मीठड़ी और संतोष सिंह खालसा ने कहा कि संयुक्त मोर्चा के अगले आह्वान पर भी हरियाणा किसान एकता की टीम पूरी ताकत से साथ देगी। इस मौके पर प्रमुख किसान नेता मनदीप सिंह देसू जोधा, गुरपाल सिंह मांगेआना, जगदीप सिंह लोहगढ़, मिट्ठू कंबोज, अमरीक सिंह माखा, और गुरदीप सिंह खुईयान मलकाना सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई