डबवाली नगरपरिषद में हंगामा सफाई शाखा में अखबार पर लग रही हाजिरी, पार्षद ने उठाए सवाल
डबवाली–नगरपरिषद की सफाई शाखा में लगातार दूसरे दिन बवाल जारी रहा। कांग्रेस समर्थित पार्षद सुमित अनेजा सफाई शाखा पहुंचे और कर्मचारियों की हाजिरी को लेकर सवाल खड़े किए।
आरोप है कि नगरपरिषद के पास हाजिरी दर्ज करने के लिए आधिकारिक रजिस्टर नहीं है, इसलिए कर्मचारियों की हाजिरी अखबार के पन्ने पर लगाई जा रही है। सफाई शाखा के दरोगा बनारसी दास ने कहा कि उन्हें सिर्फ कुछ कर्मचारियों के नाम याद हैं, बाकी को बाद में रजिस्टर देखकर दर्ज किया जाएगा।
इस दौरान 46 कर्मचारियों में से सिर्फ 31 की हाजिरी दर्ज होने पर सवाल उठे। पार्षद सुमित अनेजा ने नगरपरिषद कर्मचारियों पर गड़बड़ी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सफाई शाखा में भारी अनियमितता चल रही है और पिछली तारीख की हाजिरी में बड़ा घोटाला छिपा है।
मोहित S.I ने पहले तो हाजिरी रजिस्टर दिखाने से इनकार कर दिया, लेकिन जब पार्षद सुनील छिंदा, राकेश बब्बर और पत्रकारों को बुलाया गया, तो रजिस्टर दिखा दिया गया। हालांकि, पिछले दिनों की हाजिरी देखने नहीं दी गई।
नगरपरिषद में सफाई व्यवस्था और हाजिरी घोटाले को लेकर पार्षदों ने ईओ से जल्द जांच की मांग की है।
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment