डबवाली पहुंचे पंजाब के कृषि मंत्री, पुराने परिचितों और दुकानदारों से की मुलाकात
डबवाली, पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडिड्यां सोमवार शाम अचानक डबवाली की न्यू बस स्टैंड रोड पर पहुंचे। उन्होंने अपने पुराने परिचितों और दुकानदारों से मुलाकात कर हालचाल जाना।
गुरमीत सिंह ने डा. सोना राम सचदेवा और डा. अश्वनी सचदेवा से मुलाकात की और उनके अस्पताल में कुछ समय बिताकर पुरानी यादें ताजा कीं। मंत्री बनने से पहले वे अक्सर इस बाजार में आते थे और यहीं से खरीददारी करते थे।
खुडिड्यां ने दुकानदारों के साथ बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और कुछ दुकानों का दौरा भी किया। इस मौके पर नरेश सेठी, राकेश वाल्मीकि, सतपाल सोनी, मोनू कालड़ा, रविंद्र बबलू, सतीश सेतिया समेत कई लोग मौजूद रहे।
गुरमीत सिंह ने डा. सोना राम सचदेवा और डा. अश्वनी सचदेवा से मुलाकात की और उनके अस्पताल में कुछ समय बिताकर पुरानी यादें ताजा कीं। मंत्री बनने से पहले वे अक्सर इस बाजार में आते थे और यहीं से खरीददारी करते थे।
खुडिड्यां ने दुकानदारों के साथ बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और कुछ दुकानों का दौरा भी किया। इस मौके पर नरेश सेठी, राकेश वाल्मीकि, सतपाल सोनी, मोनू कालड़ा, रविंद्र बबलू, सतीश सेतिया समेत कई लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment