मेहराणा धोरा धाम में विराट जांभाणी हरि कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन, 29 जनवरी तक प्रतिदिन होगी कथा - डबवाली इलाके से भी समाज के लोग कथा समारोह में हो रहे हैं शामिल
डबवाली-श्री गुरु जंभेश्वर जी बिश्नोई समाज मंदिर मेहराणा धोरा धाम (पंजाब) में 23 जनवरी से 29 जनवरी तक विराट जांभाणी हरि कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है। इसमें आचार्य संत डा. गोवर्धन राम जी शिक्षा शास्त्री गोल्ड मेडलिस्ट हरिद्वार वाले विशेष तौर पर कथा वाचक के रूप में पहुंचे हैं।
यह जानकारी देते हुए बिश्नोई सभा डबवाली के सचिव इंद्रजीत बिश्नोई ने बताया कि मेहराणा धोरा सभा समिति द्वारा महंत मनोहर दास शास्त्री के सानिध्य में आयोजित इस विशाल धार्मिक आयोजन के तहत 29 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक जांभाणी कथा होगी। इस दौरान 28 जनवरी की रात्रि विशाल जागरण होगा तथा 29 जनवरी को प्रात: 8:15 बजे हवन, पाहल व मेला आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि कथा ज्ञान यज्ञ के दौरान स्वामी कृष्ण दास (फलाहारी बाबा), स्वामी मनमोहन दास ऋषिकेश, स्वमी रमतानंद रणजीतपुरा, स्वामी भानु प्रकाश, स्वामी राघवानंद, आचार्य रामशरण दास, स्वामी हरि बिशनदास एवं अन्य संत महापुरुष भी पधारेंगे। इंद्रजीत बिश्नोई ने बताया डबवाली इलाके से भी समाज के लोग मेहराणा धोरा पहुंचकर कथा समारोह में शामिल हो रहे है। उन्होंने डबवाली इलाके के धार्मिक व सामाजिक लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या मेहराणा धोरा धाम पहुंच कर कथा श्रवण करें।
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment