डबवाली: अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, 12 बोर पिस्तौल सहित युवक गिरफ्तार

डबवाली, 24 जनवरी 2025
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार और उप पुलिस अधीक्षक कपिल अहलावत के नेतृत्व में डबवाली पुलिस अवैध हथियारों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत सीआईए डबवाली टीम ने गांव किंगरे के हरप्रीत सिंह उर्फ पीत्ता को 12 बोर की अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है।
सीआईए प्रभारी उप निरीक्षक राजपाल ने बताया कि एएसआई जगजीत सिंह अपनी टीम के साथ गांव मीठड़ी बस अड्डे पर गश्त कर रहे थे, जब उन्हें एक युवक के अवैध हथियार के साथ NH-9 पर खड़े होने की सूचना मिली। टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लिया और पिस्तौल के लाइसेंस की मांग की। लेकिन युवक कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका।
आरोपी के खिलाफ औंढा थाने में शस्त्र अधिनियम की धारा 25(1B)(A) 54/59 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू की है। पूछताछ के दौरान अवैध हथियार नेटवर्क की जानकारी जुटाकर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई