लाला लाजपत राय जयंती पर पंजाब नैशनल में आयोजित की जाएगी श्रद्धांजलि सभा

डबवाली-महान देशभक्त, स्वतंत्रता सेनानी एवं पंजाब नेशनल बैंक के संस्थापक लाला लाजपत राय की जयंती के अवसर पर 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे कॉलोनी रोड़ पर स्थित पंजाब नैशनल बैंक के प्रांगण में वरिष्ठ शाखा प्रबंधक (करंसी चेस्ट)आशीष गर्ग के सानिध्य एवं शाखा प्रबंधक हरिपाल की अध्यक्षता में आयोजित किए जा रहे श्रद्धांजलि सभा में दूरभाष विभाग से रि. उपमंडल अधिकारी एवं समाजसेवी राकेश बांसल मुख्य अतिथि होंगे।
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के शाखा अध्यक्ष प्रीतम बांसल द्वारा शहर की सभी सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को जयंती अवसर पर पहुंचकर लाला जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आह्वान किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में संस्था द्वारा प्रकाशित नव वर्ष 2025 के कैलेंडर का विमोचन भी किया जाएगा। सभा के समापन पर लड्डू वितरित किए जाएंगे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई