थाना सदर ने दो पी.ओ. को किया काबू
डबवाली 11 जनवरी । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक डबवाली रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व मे विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ों/बेल जम्परों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थाना सदर ने दो पी.ओ.को काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी थाना सदर इंस्पेक्टर ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि सूचना के आधार पर दो पी.ओ. को काबू किया गया है । आरोपियान पी.ओ.की पहचान जसविन्द्र सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी वार्ड न. 15 सादुलशहर राजस्थान व सोनू पुत्र मनोहर लाल निवासी हिम्मतपुरा पंजाब के रूप में हुई है । आरोपियों को अभियोग न.220/2020 में अदालत द्वारा पी.ओ. घोषित किया गया था । आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा ।
Labels:
crime
No comments:
Post a Comment