लायंस क्लब सुप्रीम ने 'बिल्ड द फ्यूचर' अभियान के तहत विद्यार्थियों में स्वेटर वितरित किए

डबवाली-लायंस क्लब सुप्रीम ने 'बिल्ड द फ्यूचर' अभियान के तहत प्रधान इंद्रजीत गर्ग के नेतृत्व में आर्य विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रकल्प लगाकर शुरुआत की। इसके तहत पहली कक्षा से 5वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को 100 से अधिक स्वेटर वितरित किए गए।
इस मौके पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य सुदेश वर्मा ने कहा कि जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर का वितरण एक महत्वपूर्ण पहल है जो शैक्षिक वातावरण में शारीरिक और भावनात्मक दोनों जरूरतों को पूरा करती है। संजय कटारिया ने क्लब की ओर से स्कूल प्रिंसिपल रीटा नागपाल, सुरेश सोनी और अन्य स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब सुप्रीम द्वारा ऐसे सामाजिक प्रकल्प भविष्य में भी जारी रहेंगे। इस अवसर पर डॉ. विनय सेठी, डॉ. लोकेश्वर वधवा, आशीष मेहता, गिफ्टी गिल, राजेश मोंगा व राज मिढा उपस्थित थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई