गणतंत्र दिवस पर शहीदी चौक में मदन लाल गुप्ता ध्वजारोहण करेंगे
डबवाली-अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी, रविवार को स्थानीय शहीदी चौक में संस्था के अध्यक्ष प्रीतम बांसल के सानिध्य एवं श्री वैष्णो माता मंदिर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष तरसेम गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित किए जा रहे गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य
अतिथि श्री सिद्धेश्वरी महाकाली माता मंदिर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मदन लाल गुप्ता राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म अदा करेंगे। यह जानकारी देते हुए संस्था के सचिव पंकज गोयल ने बताया कि शहर की सभी सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता समारोह में शामिल होकर यहां पर स्थापित शहीद-ए-आजम स. भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे। समारोह का समापन राष्ट्रीय गान व लड्डू वितरण के साथ होगा।
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment