गांधी चौक पर निर्मल सिंह कंडा करेंगे ध्वजारोहण
डबवाली-हर बार की तरह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डबवाली(शहरी) की तरफ से इस बार भी गणतंत्र दिवस गांधी चौक पर पूरे हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस बार ध्वजारोहन स्वर्णकार संघ हरियाणा के उप प्रधान निर्मल सिंह कंडा करेंगे।
यह जानकारी देते हुए पूर्व पार्षद विनोद बंसल तथा कांग्रेस प्रवक्ता अमन भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता सुदेश वर्मा सेवा निवृत प्रबंधक एसबीआई गोरीवाला करेंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह तथा हलका डबवाली के पूर्व विधायक अमित सिहाग करेंगे।
उपरोक्त ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 9 बजे आयोजित किया जाएगा जिसमें देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम भी किए जाएंगे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं तथा आमजन से अपील की है कि वो अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment