डबवाली में श्री अग्रवाल महासभा ने दी डॉ. जी.डी. जिंदल को श्रद्धांजलि
डबवाली, 21 जनवरी 2025
श्री अग्रवाल महासभा डबवाली ने आज रविवार को अपने सरप्रस्त डॉ. जी.डी. जिंदल की पहली बरसी पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन श्री सिद्धेश्वरी महाकाली माता मंदिर, मंडी किलियांवाली में किया गया, जहां संस्था के प्रधान बलजिंद्र बांसल, सचिव मनीष गुप्ता और कैशियर सोमनाथ बांसल ने डॉ. जिंदल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।
सभा को संबोधित करते हुए बलजिंद्र बांसल ने कहा कि डॉ. जी.डी. जिंदल ने समाज के उत्थान और एकता के लिए आजीवन बिना भेदभाव के कार्य किया। उन्होंने श्री अग्रवाल महासभा को दिशा-निर्देश देते हुए समाज की एकजुटता के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए। उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा।
डॉ. जिंदल के बेटे डॉ. जिम्मी जिंदल और अन्य सदस्यों ने भी उनके साथ बिताए पलों को साझा किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर संस्था के सरपरस्त मदन लाल बांसल, प्रो. दर्शन लाल गोयल, सुरेश जिंदल पटवारी, दविंद्र मित्तल, दीपक गर्ग बाबा, वरिष्ठ उपप्रधान संजय जिंदल, सह सचिव विजय बांसल, यशपाल गर्ग, रतन लाल बांसल, राजीव बांसल, प्रवीण गर्ग नाथा, मदन लाल गुप्ता, विनोद बांसल सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment