सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई , बच्चों के बीच हुई कविता पाठ प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछ कर इनाम भी दिए

डबवाली-सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा स्थानीय राजकीय गर्ल्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। संस्था के PRO परमजीत कोचर रिटायर्ड AGM ने बताया की इस अवसर पर बच्चों के बीच कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता कार्यक्रम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया NSM मंडी डबवाली के सहयोग से करवाया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों से 16 बच्चों ने भागीदारी की।
इस कार्यक्रम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया डबवाली के चीफ मैनेजर सतीश कुमार पादरा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने सुभाष चंद्र बोस के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय गर्ल्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल दीपक मोंगा ने की। विशिष्ट तिथि के तौर पर राकेश वाधवा रिटायर्ड रजिस्ट्रार शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में JNV स्कूल की छात्रा जसमीत कौर ने प्रथम, बाल मंदिर विद्यालय की Kirti ने द्वितीय, अरोडवंश स्कूल के छात्रा अंकित ने तृतीय एवं किड्स किंगडम के पारथ गर्ग ने चौथा स्थान हासिल किया। सुभाष अरोड़ा ने खुबसुरती से मंच संचालन किया व बच्चों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे व उन्हें इनाम देकर प्रोत्साहित किया। एसोसिएशन के सचिव लेफ्टिनेंट शशिकांत शर्मा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवनी के बारे में सभी को विस्तार से बताया। उन्होंने बच्चों को प्रतियोगिता के नियम भी समझाए। इस प्रतियोगिता में डॉ शंनो आर्य, डॉ दिलबाग विर्क, श्री पूर्ण धणेरवा chief auditor दैनिक भास्कर ने निर्णायक की भूमिका निभाई। संजीव शाद द्वारा निर्देशित लघु नाटिका चंद्र शेखर आजाद को बाल मंदिर स्कूल के विदायर्थियों ने पेश किया नाटक देख कर उपस्थित लोगो के रोंगटे खड़े हो गए, अंत में प्रधान सुरेंद्र कुमार मित्तल ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में महेश नारंग, जगदीश सिंह खुरमी, प्रेमनाथ खुराना , मदन लाल बांडी,रमेश शर्मा , राजेंद्र कौशल,सुरजीत सिंह बरजोत,सतीश सिडाना, पी डी मेहता,नत्थु राम अग्रवाल सुरिंदर सिंह जस्सल राजेंद्र कौशल व दिलावर सिंह इत्यादि उपस्थित थे

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई