तिरंगे के लिए वीरों ने खून बहाया, गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया

डबवाली, 26 जनवरी 2025–राजा राम कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मंडी डबवाली में आज 76वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल प्रांगण में आयोजित इस भव्य समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसे स्कूल प्रबंधक समिति के सचिव प्रदीप गुप्ता ने संपन्न किया।

ध्वजारोहण के बाद बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान प्रदीप गुप्ता ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, "गणतंत्र दिवस केवल अतीत को याद करने का दिन नहीं है, बल्कि यह वर्तमान को अपनाने और भविष्य को बेहतर बनाने की प्रेरणा भी देता है। यह सीखने, बड़े सपने देखने और ऊंचे लक्ष्य तय करने की स्वतंत्रता का प्रतीक है।"

स्कूल की अध्यापिका उर्मिला ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व और इससे जुड़े परंपराओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज किसके द्वारा और कहां फहराया जाता है।

स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान सुनील गुप्ता ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए देशभक्ति पर आधारित वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

प्रधानाचार्य चंदन अरोड़ा ने अपनी देशभक्ति कविता के माध्यम से बच्चों को प्रेरित किया और उन्हें देश के प्रति समर्पण की भावना से ओत-प्रोत किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों ने उपमंडल स्तरीय समारोह में भी हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

गणतंत्र दिवस के इस आयोजन ने सभी को देशभक्ति की भावना से भर दिया और बच्चों को राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रेरित किया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई