रजिस्टर पर घोटाले का आरोप, EO आदेश के बिना देखने से इनकार
डबवाली -नगर परिषद में पारदर्शिता को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। पार्षद सुमित अनेजा ने आरोप लगाया है कि रजिस्टर में घोटाले की बात छुपाई जा रही है। जब उन्होंने रजिस्टर दिखाने की मांग की, तो MC मोहित और SI ने साफ इनकार करते हुए कहा कि बिना EO के आदेश रजिस्टर नहीं दिखाया जाएगा।
सुमित अनेजा के बार-बार जोर देने और पार्षद सुनील छिंदा, राकेश बब्बर व भारती को बुलाने के बाद ही रजिस्टर दिखाया गया। हालांकि, केवल आज की हाजिरी दिखाने दी गई, जबकि पिछली तारीखों की एंट्री देखने से मना कर दिया गया।
सुमित अनेजा ने दावा किया कि पिछली तारीखों में बड़ा घोटाला छुपा हुआ है। उन्होंने मामले की पूरी जांच और रजिस्टर की पारदर्शी जांच की मांग की है। मामले ने नगर परिषद में हलचल मचा दी है।
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment