Ex MLA अमित सिहाग की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, दिग्विजय चौटाला पर गंभीर आरोप,दिग्विजय चौटाला ने किया पलटवार

डबवाली, - डबवाली विधानसभा चुनाव को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक अमित सिहाग की चुनाव याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें उन्होंने चुनाव परिणाम को शून्य घोषित करने की मांग की है।
सिहाग ने जेजेपी प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के गंभीर आरोप लगाए हैं। याचिका में कहा गया है कि नंदीशाला ग्राउंड में कन्हैया मित्तल का कार्यक्रम, मैराथन, गांवों में लाइब्रेरी खोलने और अयास संस्था के बैनर तले प्रचार करवाकर चौटाला ने 35,261 वोट हासिल किए।
इसके अलावा, सिहाग ने मतदान केंद्र संख्या 169 से 202 तक के डेटा और EVM की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाए हैं। हाईकोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 21 फरवरी को होगी।
गौरतलब है कि इस चुनाव में अमित सिहाग को 610 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था।

दिग्विजय चौटाला का पलटवार
इस याचिका पर प्रतिक्रिया देते हुए जेजेपी नेता एवं प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा, "बाप-बेटे को मेरी लाइब्रेरी हजम नहीं हो रही। गरीब घर के बच्चे बाबा साहेब और चौधरी देवीलाल के दिखाए रास्ते पर शिक्षा ग्रहण करें, यह उन्हें सहन नहीं।"

उन्होंने आगे कहा कि उनके द्वारा 42 गांवों में जननायक चौधरी देवीलाल ई-लाइब्रेरी खोली जा चुकी हैं और छह माह में बाकी गांवों में भी काम पूरा हो जाएगा। चौटाला ने दावा किया कि डबवाली से शुरू हुआ यह अभियान एक क्रांति बनेगा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई