डबवाली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई 1 किलो 131 ग्राम डोडा चूरा के साथ आरोपी गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं संगीन मामले

डबवाली, 25 फरवरी 2024-डबवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ सख्त अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 किलो 131 ग्राम डोडा चूरा पोस्त के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान संदीला सिंह उर्फ जिम्मी, निवासी लौहगढ़ के रूप में हुई है।
कैसे हुआ खुलासा?
एएनसी स्टाफ प्रभारी सुरेश कुमार के अनुसार, एएसआई दलबीर सिंह अपनी टीम के साथ गांव लौहगढ़ कैंचिया के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति हाथ में सफेद मोमी लिफाफा लिए आता दिखा। पुलिस को देखते ही उसने तेजी से पीछे मुड़ने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिस ने उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से डोडा चूरा पोस्त बरामद हुआ।

पहले से दर्ज हैं संगीन मामले
गिरफ्तार आरोपी पर पहले भी मारपीट और जान से मारने की धमकी देने सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है।
अभियोग न. 250/20 – धारा 147, 149, 323, 341, 427, 506, 34 IPC, थाना सदर डबवाली

आगे क्या?
पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी, ताकि नशा तस्करी से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा सके। पुलिस इस नेटवर्क के हर कड़ी तक पहुंचने के लिए पूरी कोशिश कर रही है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई