केबल चोरी की वारदात का पर्दाफाश, 12 घंटे में दो गिरफ्तार आरोपियों से चोरी की केबल और मोटरसाइकिल बरामद, कई वारदातों में संलिप्त होने का खुलासा
डबवाली, 18 फरवरी। डबवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन (आईपीएस) के निर्देश और उप-पुलिस अधीक्षक कालांवाली संदीप धनखड़ के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान के तहत केबल चोरी की वारदातों पर शिकंजा कसते हुए एएनसी स्टाफ डबवाली ने 12 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की गई केबल और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मंगल उर्फ सतीश पुत्र प्रताप उर्फ पप्पू बावरिया और सुखविंद्र सिंह उर्फ सुखु पुत्र शीतल, दोनों निवासी अबूबशहर के रूप में हुई है।
केबल चोरी की कड़ी से जुड़ा बड़ा सुराग
एएनसी स्टाफ प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि 17 फरवरी को मनीष कुमार पुत्र सतनाम चंद, निवासी नया राजपुरा माजरा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। शिकायत के अनुसार, 16 फरवरी की रात अज्ञात चोरों ने उसके खेत से करीब 200 फीट लंबी तांबे की केबल चोरी कर ली थी। पुलिस ने तेजी से जांच करते हुए महज 12 घंटे में ही दो आरोपियों को धर दबोचा।
पुलिस रिमांड में हो सकता है बड़ा खुलासा
गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा, जिससे अन्य वारदातों से जुड़े अहम सुराग मिल सकते हैं। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने कई और केबल चोरी की वारदातों में संलिप्त होने की बात कबूली है।
चोरी की अन्य वारदातें जिनमें आरोपी शामिल पाए गए:
करीब 10 दिन पहले गांव अबूबशहर से तेजाखेड़ा रोड पर विनोद कुमार के खेत से केबल चोरी।
करीब 7-8 दिन पहले गांव राजपुरा में रमेश पटवारी के खेत से मोटर केबल चोरी।
पुलिस इस मामले में और भी खुलासे कर सकती है। इलाके में लगातार हो रही केबल चोरी की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment