मिलेनियम स्कूल डबवाली के छात्रों का कमाल! टैलेंट टेक्स में राष्ट्रीय स्तर पर 16 गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास
डबवाली | मिलेनियम स्कूल डबवाली के होनहार छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित टैलेंट टेक्स परीक्षा में अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए 16 गोल्ड मेडल जीतकर नया इतिहास रच दिया। यह प्रतिष्ठित परीक्षा एलेन द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर से हजारों प्रतिभागी शामिल हुए थे।
मिलेनियम स्कूल के मेधावी छात्रों ने अपने ज्ञान और परिश्रम से यह साबित कर दिया कि सही मार्गदर्शन और मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में गुरुअभिजोत सिंह, एकम सिद्धू, सुमनप्रीत, सनमीत कौर, गुरसिमरन कौर, गुरशरण कौर और सिमरनजोत सहित कुल 16 छात्र-छात्राओं ने गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
प्रतिभा के साथ मिली स्कॉलरशिप भी
सिर्फ गोल्ड मेडल ही नहीं, बल्कि कई विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन के बल पर स्कॉलरशिप भी हासिल की। इन होनहार छात्रों में गुरसीरत कौर, हरमनप्रीत, नवनीत कौर, नूर्दीप सिंह, सिमरजीत, किरणप्रीत कौर, विक्रमजीत, रोहित, मननत, अर्पणदीप कौर, जसलीन कौर सहित कई नाम शामिल हैं।
विद्यालय में हर्ष का माहौल
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर मिलेनियम स्कूल के डीन रेवरेंड फादर जोस जोसेफ ने विद्यार्थियों की सफलता पर प्रसन्नता जताई और उनके माता-पिता को भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, "यह सफलता कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रतिफल है, जो इन विद्यार्थियों ने शिक्षा के प्रति दिखाया है।"
विद्यालय की निदेशक डॉ. दीप्ति शर्मा ने भी इस सफलता को पूरे स्कूल परिवार के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा, "मिलेनियम स्कूल सदैव छात्रों को बेहतरीन शिक्षा और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए तत्पर रहता है। यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि यदि सही दिशा में मेहनत की जाए, तो कोई भी सपना साकार किया जा सकता है।"
मिलेनियम स्कूल के इन होनहार छात्रों ने डबवाली ही नहीं, बल्कि पूरे शिक्षा जगत में अपनी प्रतिभा की धाक जमाई है। यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी एक प्रेरणास्रोत बनी है।
No comments:
Post a Comment