चौंकी कालांवाली पुलिस टीम ने 1615 नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद होने पर किया मैडीकल सील
डबवाली 05 फरवरी । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली सन्दीप धनखड़ के कुशल नेतृत्व मे नशा तस्करों/मेडिकल संचालकों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए जिला चौकी कालांवाली पुलिस टीम, सुरक्षा अभिकर्ता सदर व शहर ने ड्रग इंस्पेक्टर को साथ लेकर अभिजोत मेडिकल स्टोर को चेक किया तो मेडिकल पर 1615 नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद करने में सफलता हासिल की और मैडीकल को सील किया गया तथा संचालक रणजीत सिंह पुत्र जगराज निवासी गांव कालांवाली के खिलाफ कार्यवाही की गई ।
इस सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी देते हुए चौकी कालांवाली प्रभारी स.उप.नि. राममेहर ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए उनकी टीम ने,सुरक्षा अभिकर्ता थाना सदर व शहर ने ड्रग इंस्पेक्टर के साथ मिलकर अभिजोत मेडिकल स्टोर पर रेड की तो मेडिकल पर 1615 नशीली गोलियां व कैप्सूल ( 1050 tapentadol Tab., 575 signature Cap.) मिलने पर मेडिकल सील किया गया ।
No comments:
Post a Comment