सीआईए डबवाली स्टाफ ने 2 किलो 57 ग्राम डोडा पोस्त सहित एक को किया काबू
डबवाली 11 फरवरी । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कपिल अहलावत के कुशल नेतृत्व मे डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ डबवाली टीम ने गांव मसीतां से 2 किलो 57 ग्रम डोडा पोस्त सहित एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी की पहचान विनोद उर्फ मोटू पुत्र सोमनाथ निवासी गांव मसीतां के रूप में हुई है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी सीआईए डबवाली सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि बताया कि दिनांक 10.02.2025 को ASI बलवान सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गश्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिये गांव मसीतां से गांव लखुआना सडक-सडक होते हुए जा रहे थे । जब वे गांव मसीतां नजदीक जोहड के पास पहुंचे तो एक नौजवान लड़का अपने दाहिने हाथ मे एक कट्टा प्लास्टिक लिए हुए गांव मसीतां की तरफ से कच्चे रास्ते पैदल-पैदल चलकर सड़क की तरफ आ रहा था जो सरकारी गाडी को आता देखकर वापिस मुडकर तेज-तेज कदमों से चलने लगा तो ASI ने सरकारी गाडी रुकवाकर साथी कर्मचारियों की ईमदाद से चंद कदमों की दूरी पर उस नौजवान लड़के को काबू करके उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जा से डोडा पोस्त बरामद हुई । जो आरोपी के खिलाफ थाना शहर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई । पकड़े गये आरोपी विनोद कुमार को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और गहनता से पूछताछ करके इस नेटवर्क(डोडा पोस्त) में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी हासिल की जाएगी ।
No comments:
Post a Comment