सीआईए डबवाली टीम की नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही,लगभग 20 लाख रुपये के करीब 200 किलो डोडा पोस्त सहित दो अन्तर्राज्यीय तस्कर काबू
डबवाली 6 फरवरी । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन ने बताया कि डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए डबवाली टीम ने गांव देसूजोधा से करीब 200 किलो डोडा पोस्त सहित दो अन्तर्राज्यीय नशा तस्करों को काबू करने में सफलता हासिल की है । पकड़े गये नशा तस्करों की पहचान गुरचरण सिंह पुत्र बंता सिंह व जसविन्द्र सिंह उर्फ बिक्कर सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी देसू जोधा के रूप में हुई है ।
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन ने बताया कि दिनांक 5/6-2-.2025 की रात्रि को समय करीब 11.30 बजे रात को उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली सन्दीप धनखड़ के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ डबवाली के एएसआई पाला राम अपनी पुलिस टीम के साथ रात्री गस्त पड़ताल अपराध व नशाखोरी के सम्बन्ध मे गांव जोगेवाला टी-प्वाइंट देसूजोधा रोड पर मौजूद थे । एएसआई को सूचना मिली की गांव देसूजोधा में तीन व्यक्ति मिलकर डोडा-पोस्त की खरीद-फरोख्त का बड़ा काम करते हैं । जो इनके पास अब भारी मात्रा मे डोडा-पोस्त आया हुआ है और डोडा-पोस्त गांव देसूजोधा में बने कमरा मे रखे नरमा के अन्दर छुपाकर रखा है । जो मकान से बाहर निकालकर डोडा पोस्त को बाहर बेचने की फिराक में है । जो एएसआई ने उक्त सूचना के बारे में साथी कर्मचारियों को अवगत करवाकर सूचना के आधार पर बताये गये स्थान पर दबिश देकर मकान का मेन गेट खुलवाया । जो मकान पर गुरचरण सिंह व जसविन्द्र सिंह हाजिर मिले जिन्हे एएसआई ने सर्च वारंट बारे अवगत करवाकर राजपत्रित अधिकारी के दिशा-निर्देशानुसार मकान की तलाशी शुरू की गई । जो तलाशी के दौरान जसविन्द्र सिंह उर्फ बिक्कर सिंह उक्त के मकान के अन्दर बने कमरा का गेट खोलकर देखा, तो कमरे मे नरमा के नीचे 10 काले रंग के प्लास्टिक कट्टे मुंह बंधे हुए मिले । जिनका बारी-बारी से मुंह खोलकर चेक किया तो सभी प्लास्टिक कट्टों मे करीब 200 किलोग्राम डोडा-पोस्त बरामद होने पर अभियोग न.34 धारा 15c/61/85 NDPS ACT थाना शहर डबवाली दर्ज रजिस्टर किया गया ।
पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी गुरचरण सिंह अपने बेटे के साथ मिलकर बडे स्तर पर नशा तस्करी का काम करता है । आरोपी गुरचरण सिंह का बेटा जो अभियोग न.113/2022 थाना शहर डबवाली में 12 क्विंटल डोडा पोस्त में गिरफ्तार था जो अब जमानत पर है । आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ये मध्य प्रदेश से डोडा पोस्त खरीदकर पंजाब , हरियाणा व राजस्थान में सप्लाई करते थे । आरोपी गुरचरण सिंह व जसविन्द्र सिंह को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस नेटवर्क (डोडा पोस्त) से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।
No comments:
Post a Comment