दो अलग-अलग मामलों में 20 ग्राम हेरोईन चिट्टा सहित दो को किया काबू
डबवाली 19 फरवरी । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार व सन्दीप धनखड़ उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली के कुशल नेतृत्व में डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ डबवाली टीम ने दो अलग अलग मामलों में मंडी डबवाली से 12.07 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) सहित आरोपी चानन सिंह पुत्र कुंदन सिंह निवासी गांव सुबा कदीम थाना सदर फिरोजपुर तहसील / जिला फिरोजपुर पंजाब व 8.16 ग्राम हेरोइन(चिट्टा) सहित आरोपी करनैल सिंह उर्फ केली पुत्र लाभ सिंह निवासी गोखीवाला थाना सदर फिरोजपुर तहसील / जिला फिरोजपुर पंजाब को काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।इस मामले के बारे में प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि बताया कि एएसआई पालाराम अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम हेतु बठिंडा रोड मंडी डबवाली से गोल चौक की तरफ आ रहे थे । कि जब हम नजदीक रेस्ट हाउस मंडी डबवाली पहुंचे तो रेस्ट हाउस के गेट के नजदीक एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया जो बठिंडा रोड से पुलिस की गाड़ी को आता देखकर एकदम घबराकर दीवार के साथ छिपने की कोशिश करने लगा जो ASI ने सरकारी गाडी रुकवाकर निचे उतरकर साथी कर्मचारियों की सहायता से चन्द ही कदमों पर नौजवान लड़के को दीवार के साथ ही काबू करके उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 8.16 ग्राम हेरोईन (चिट्टा) बरामद होने पर थाना शहर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग न. 46 दर्ज कर कार्यवाही की गई ।
इसी तरह एक अन्य मामले मामले के उन्होने बताया कि एएसआई प्रीतम सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध बस अड्डा मंडी डबवाली से गोल चौक की तरफ आ रहे थे । कि जब सिरसा रोड पर नजदीक BDPO ऑफिस के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर एकदम से तेज-तेज कदमों से चलने लगा । जो ASI ने गाड़ी रोककर साथी कर्मचारियों की सहायता से कुछ ही कदमों पर युवक को काबू करके उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 12.07 ग्राम हेरोइन चिट्टा बरामद होने पर अभियोग न. 47 थाना शहर दर्ज कर कार्यवाही की गई । आरोपी चानन सिंह व करनैल सिंह उर्फ कैली को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और पूछताछ करके इस हेरोइन चिट्टा नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment