डबवाली में ग्लोबल साइंस एग्जीबिशन 2025: छात्रों की प्रतिभा का धमाकेदार प्रदर्शन, इनोवेटिव मॉडल ने किया सबको हैरान

डबवाली | मिलेनियम स्कूल में आयोजित ग्लोबल साइंस एग्जीबिशन 2025 में छात्रों ने विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में अपने अनूठे विचारों का प्रदर्शन कर सभी को चौंका दिया। यह भव्य आयोजन न केवल उनकी रचनात्मकता को सामने लाने का मंच बना, बल्कि विज्ञान के प्रति उनकी समझ और नवाचार की सोच को भी दर्शाया।

इस विज्ञान प्रदर्शनी में 555 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ग्रीन एनर्जी, जल संरक्षण, स्मार्ट सिटी, अंतरिक्ष अनुसंधान और चिकित्सा विज्ञान जैसे विषयों पर इनोवेटिव प्रोजेक्ट पेश किए। छात्रों के कार्यशील मॉडलों ने वैज्ञानिक तथ्यों को रोचक और व्यावहारिक रूप में प्रस्तुत किया, जिससे दर्शकों को नई सोच को अपनाने की प्रेरणा मिली।

रोबोटिक्स से हेल्थकेयर तक, छात्रों के मॉडलों ने बटोरी वाहवाही
इस प्रदर्शनी में कई अद्भुत कार्यशील मॉडल आकर्षण का केंद्र रहे—
✔ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट: ऊर्जा संरक्षण, अपशिष्ट प्रबंधन और जल पुनर्चक्रण जैसी तकनीकों को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया गया।
✔ AI आधारित हेल्थकेयर सिस्टम: मरीजों की हृदयगति और रक्तचाप की निगरानी करने वाला अत्याधुनिक रोबोटिक सिस्टम।
✔ ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट: सौर और पवन ऊर्जा को अधिक प्रभावी बनाने की नवीन तकनीकें।
✔ ऑटोमेटिक ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम: स्मार्ट कैमरों और सेंसरों की मदद से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने की तकनीक।
✔ वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम: घरेलू कचरे को अलग करने और पुनर्चक्रण में मदद करने वाला मॉडल।

मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट शशि कांत शर्मा ने सराहा नवाचार
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट शशि कांत शर्मा ने छात्रों की वैज्ञानिक सोच की सराहना करते हुए कहा, "आज के युवा वैज्ञानिक ही भविष्य का निर्माण करेंगे। इस तरह की प्रदर्शनियां उनकी रचनात्मकता को निखारने का बेहतरीन अवसर देती हैं।"
विशिष्ट अतिथि परमजीत कोचर (रिटायर्ड AGM, PNB, PRO), सुभाष मेहता और महेश नरंग (सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन, मंडी डबवाली) ने भी इस आयोजन की सराहना की और छात्रों को नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

छात्रों के नवाचार को मिला मंच, आगे बढ़ेंगे चयनित मॉडल
इस प्रदर्शनी के दौरान कई बेहतरीन मॉडलों का चयन किया गया, जिन्हें अगले स्तर पर प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे छात्रों को अपने शोध को और निखारने का मौका मिलेगा। इस सफल आयोजन में मिलेनियम स्कूल की निदेशक डॉ. दीप्ति की अहम भूमिका रही। उन्होंने कहा, "छात्रों को विज्ञान के प्रति प्रेरित करने के लिए इस तरह के आयोजनों की जरूरत है। हमारा प्रयास रहेगा कि भविष्य में यह प्रदर्शनी और बड़े स्तर पर हो, जिससे अधिक से अधिक छात्र नवाचार से जुड़ सकें।"

इस विज्ञान प्रदर्शनी का समापन छात्रों को विज्ञान और तकनीक में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने और उनके इनोवेटिव आइडियाज को प्रोत्साहित करने के संकल्प के साथ किया गया।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई