Join Us On What'apps 09416682080

?? Dabwali ????? ?? ???? ????, ?? ?? ?? ??? ???? ??????? ???? ?? ??? ?? ??????? ?? ?????????? ?? ?? ??????, ?? ????? ?? ???? ???????? ???? ???? dblnews07@gmail.com ?? ???? ??????? ???? ?????? ????? ????? ?? ????? ?????????? ?? ???? ???? ??? ?? ???? ?????? ????? ???? ????? ??? ?? 9416682080 ?? ???-??, ????-?? ?? ?????? ?? ???? ??? 9354500786 ??

Trending

3/recent/ticker-posts

Labels

Categories

Tags

Most Popular

Contact US

Powered by Blogger.

DO YOU WANT TO EARN WHILE ON NET,THEN CLICK BELOW

Subscribe via email

times deal

READ IN YOUR LANGUAGE

IMPORTANT TELEPHONE NUMBERS

times job

Blog Archive

टाईटल यंग फ्लेम ही क्यूं?

Business

Just Enjoy It

Latest News Updates

Followers

Followers

Subscribe

Lorem Ipsum is simply dummy text of the printing and typesetting industry. Lorem Ipsum has been the industry's.

Pages

Most Popular

डबवाली में बड़ी कार्रवाई!  कोकीन का जाल फैलाने से पहले ही तस्कर गिरफ्तार,15.16 ग्राम कोकीन के साथ मोटरसाइकिल सहित एक आरोपी काबू
डबवाली में ट्रैफिक पुलिस का बड़ा एक्शन! नो पार्किंग में खड़े वाहन जब्त, 25 चालान, सड़क जाम से मिलेगी राहत
मिलेनियम स्कूल डबवाली के छात्रों का कमाल! टैलेंट टेक्स में राष्ट्रीय स्तर पर 16 गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास
मसाज सेंटर पर पुलिस का छापा ,पंजाब पुलिसकर्मी समेत चार दबोचे
किसान आंदोलन व पंजाब में छापेमारी के विरोध में हरियाणा की अनाज मंडियों में हड़ताल ऐतिहासिक रही - बजरंग गर्ग
दो अलग-अलग मामलों में अवैध पिस्तौल 315 बोर और 32 बोर व 8 जिन्दा कारतुस, मैगजीन सहित दो आरोपियों को किया काबू
 अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब के प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तुषार गुप्ता से शिष्टाचार भेंट की
नशा तस्करों पर शिकंजा, 20 किलो से ज्यादा डोडा पोस्त बरामद, 4 गिरफ्तार
 एएनसी डबवाली स्टाफ ने 7 ग्राम 07 मी.ग्राम हेरोइन चिट्टा सहित एक को किया काबू
नाकाबंदी में बड़ी सफलता!  डॉग स्क्वायड और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, युवक हेरोइन व कार सहित काबू

Popular Posts

Secondary Menu
recent
Breaking news

Featured

Haryana

Dabwali

Dabwali

health

[health][bsummary]

sports

[sports][bigposts]

entertainment

[entertainment][twocolumns]

Comments

21 दुल्हनों को लेने तीन प्रदेशों से बारातें लेकर आए दूल्हे, हजारों इलाकावासियों की मौजूदगी में भव्यता के साथ संपन्न हुए विवाह

पुष्प वर्षा के बीच एक साथ हुई 21 नव दंपतियों की जयमालासर्वधर्म समभाव की मिसाल बने समारोह में 16 आनंद कारज, 1 क्रिश्चियन व 4 विवाह हिंदू रीति रिवाज से हुए संपन्न
डबवाली-भव्ययता के साथ सजा विशाल विवाह पंडाल, भविष्य के सपने संजोये सजधज कर बैठी दुल्हनें, तीन प्रदेशों हरियाणा, पंजाब व राजस्थान से बारातें लेकर आए दूल्हे, आवभगत में लगे सैंकडों इलाकावासी, मंच पर चल रहा सांस्कृतिक व सभ्याचारक गीत संगीत, समृद्ध भारतीय विरासत के रंग और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे हजारों लोग। यह दिलकश नजारा जरूरतमंद परिवारों की 21 बेटियों के सामूहिक विवाह समारोह में जिसने भी देखा वह हतप्रभ रह गया। समारोह की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस पुनीत कार्य में सेवारत 151 वालंटियर एवं 31 क्लब सदस्य अपने-अपने कार्य में इस तरह समर्पण भाव जुटे थे जैसे उसके घर में ही बहन-बेटी की शादी हो रही है। दुल्हनों को जयमाला के लिए मंच पर लाना हो अथवा बेटियों की विदाई का भावुक क्षण, ऐसे लगा मानों जैसे वालंटियर भाई बनकर अपने बहनों के सपनों को साकार करने का प्रयास कर रहे हों।
धूमधाम से संपन्न हुआ यह बेहद ही अनूठा विवाह आयोजन लायंस क्लब अक्स द्वारा संस्थापक सतीश जग्गा के सानिध्य में चौटाला रोड़ पर स्थित ओम होटल में रविवार को आयोजित किया गया। मांगलिक हवन के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ। इसमें सस्थापक सतीश जग्गा, संभागीय अध्यक्ष अरविंदर मोंगा, प्रधान ऋषि मित्तल, अजय सेठी, प्रो. बीर चंद गुप्ता, लक्की गुप्ता, संदीप चावला, अमन बांसल सहित अन्य सदस्यों ने हवन में आहुतियां देकर समारोह का शुभ आगाज किया। सर्वधर्म समभाव की मिसाल बने '5वें अक्स आशीर्वाद सामूहिक कन्यादान समारोहÓ में प. मुरारी लाल शास्त्री की देखरेख में हिंदु रीति रिवाज से 4 विवाह संपन्न करवाए गए। 16 विवाह आनंद कारज के साथ गांव शेरगढ़ के श्री अडिकासर गुरुद्वारा साहिब में पाठी तरसेम सिंह ने एवं पास्टर विक्की शेरगिल ने 1 विवाह क्रिश्चियन विधि विधान से संपन्न करवाया। इस दौरान सभी वर वधुओं के धर्म अनुसार उनके रीति रिवाजों व परंपराओं का पूरा ख्याल रखा गया। जब बड़े मंच पर सभी 21 जोड़ों की जयमाला हुई तो फूलों की वर्षा के बीच सबको ऐसा आभास हुआ कि जैसे हजारों इलाकावासियों के अलावा आसमान में देवी देवता भी फूल बरसा कर नवविवाहित दंपतियों को आशीर्वाद दे रहे हैं।

संस्कृति, सभ्यता और विरासत मेला थीम पर आधारित था पूरा आयोजन:
विवाह समारोह में घरातियों, बारातियों तथा अतिथियों की आवभगत के लिए संस्कृति, सभ्यता और विरासत मेला थीम पर आधारित शानदार प्रबंध थे। क्लब प्रवक्ता मनीष गुप्ता ने बताया कि सबका अभिनंदन पलवल से आए 9 सदस्यीय बृज लोक संगीत तथा सभ्याचारक दल द्वारा नगाड़ों के साथ किया गया। 7 स्टार म्यूजिकल ग्रुप के तरुण राठौर, विजय रामावत, भोला नागराज ने अपनी टीम के साथ कराओके सिंगिंग से माहौल में कला के रंग भरे। वहीं, प्रदीप रहेजा, नताशा सेठी, नरेश शर्मा, निमित्त गर्ग, तनुष बंसल व आरूही ने भी खुशियों के इस माहौल में संगीतमय योगदान दिया। अंग्रेज सिंह विरदी ने भी गुरदास मान के पंजाबी गीत पर अपनी कला के जौहर दिखाए। गुरुनानक कॉलेज किलियांवाली में कल्चरल कोऑर्डिनेटर डा. खुशनसीब कौर के मार्गदर्शन में डगा भंगड़ा अकेडमी ग्रुप के विशाल कुमार, राजिंद्रपाल सिंह, सुपनप्रीत सिंह, जसकरण, अर्शदीप, जसप्रीत, सुखचैन व संदीप सिंह ने पंजाबी लोकनाच झूमर से माहौल को पंजाबी रंग देते हुए उल्लास से भर दिया। इन पंजाबी कलाकारों ने पंडाल में मौजूद लोगों को भी अपने साथ नाचने के लिए मजबूर कर दिया। लखनऊ के हरिओम पपेट ग्रुप ने कठपुतली नाटक दिखाया व ग्रुप के मनमोहन एवं टीम ने विज्ञान के चमत्कार पेश किए। जयपुर से राजस्थान इवेंट मैनेजमेंट के मोहित शर्मा ने समारोह में बिग पपेट डांस ग्रुप के साथ अपनी कला के रंग बिखेरे। वहीं, विरासत मेला पंडाल में मोगा से आए शिल्प कलाकार हरबंस सिंह व बलवंत सिंह ने अपनी शिल्प कला के माध्यम से बनी लकड़ी की कलाकृतियों के जरिए सबको पुरातन विरासत से रूबरू करवाया। वहीं, बठिंडा से रणधीर सिंह धुन्ना एंड पार्टी ने भी इस विरासत मेले को अपनी प्रदर्शनी से और अधिक रोचक एवं प्रभावी बना दिया।

अनेक प्रमुख शख्सियतों ने पहुंचकर दिया नवयुगलों को आशीर्वाद:
इस भव्य समारोह में सिरसा से पद्मश्री अवार्डी गुरविंदर सिंह अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे। नव युगलों को आशीर्वाद देते हुए उन्होंने कहा कि 21 कन्याओं के विवाह का यह आयोजन बेमिसाल है। मानव सेवा के इस कार्य के लिए लायंस क्लब अक्स की जितनी भी सराहना की जाए कम है। समारोह में हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा, एचएसएससी के सदस्य सुभाष रोलन, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन बलदेव सिंह मांगेआना, कुलदीप गदराना, संजय हिटलर, रानियां से लायन पुनीत बांसल, लायन रवि मोंगा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने पहुंचकर नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया।

सामाजिक बुराइयों के खिलाफ चला हस्ताक्षर अभियान:
प्रकल्प प्रबंधक अरविंदर टोनू मोंगा व क्लब प्रधान ऋषि मित्तल ने बताया कि समारोह में नशाखोरी, कन्या भ्रूण हत्या और बिगड़ते पर्यावरण के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान के तहत नवविवाहित जोड़ों और मेहमानों ने बोर्ड पर हस्ताक्षर करके सामाजिक बुराइयों के खिलाफ अभियान का समर्थन किया व सहयोग का वादा भी किया।

स्त्रीधन उपहार के तौर पर नवदंपतियों को दिया गया यह सामान:
सचिव कमलकांत दुरेजा व कैशियर लक्की गुप्ता ने बताया कि हर नव विवाहित युगल को स्त्री धन के रूप में डबल बैड बॉक्स वाला, 11 सूट, लहंगा, सोने की नोज पिन, चांदी की पायल, संदूक पेटी, 4 कुर्सियां, मेज, सिलाई मशीन, पंखा, प्रैस, 51 बर्तन का सेट, प्रेशर कुकर, डबल कंबल, बेड शीट्स, खेस, गद्दे, सिरहाने, मिठाई, केक, 5-5 पौधे गमले सहित एवं घरेलू जरूरत का अन्य सामान स्त्रीधन उपहार के रूप में इलाका वासियों के सहयोग से दिया

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई