डबवाली में ट्रैफिक पुलिस का बड़ा एक्शन! नो पार्किंग में खड़े वाहन जब्त, 25 चालान, सड़क जाम से मिलेगी राहत

डबवाली, 19 फरवरी 2025
डबवाली में बढ़ते ट्रैफिक जाम को देखते हुए यातायात पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। सोमवार को शहरभर में अभियान चलाते हुए नो पार्किंग में खड़े वाहनों को क्रेन से टोचन किया गया और 5 वाहनों के चालान काटे गए। इसके अलावा, यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 25 वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की गई।
यातायात निरीक्षक प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन (IPS) के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। शहर में लगातार जाम की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके समाधान के लिए पुलिस ने मुख्य बाजारों और सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण हटाने का अभियान छेड़ा है।

इन मामलों में हुई कार्रवाई:
ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियां
ट्रिपल राइडिंग व बिना हेलमेट
गलत पार्किंग व बिना नंबर प्लेट वाहन
सीट बेल्ट न लगाने और नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने के मामले

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, भविष्य में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर और सख्त कार्रवाई की जाएगी। यातायात पुलिस का उद्देश्य शहर को जाम मुक्त और ट्रैफिक को सुचारू बनाना है। प्रशासन और नगर परिषद के सहयोग से यह अभियान जारी रहेगा, ताकि आम जनता को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई