कालांवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई नशा तस्करों पर शिकंजा, 3 किलो से ज्यादा डोडा पोस्त बरामद
डबवाली, 25 फरवरी 2024-डबवाली पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 3.052 किलोग्राम डोडा पोस्त और एक मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी सीआईए कालांवाली टीम द्वारा गांव बनवाला में की गई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान साहिल पुत्र हंसराज और पवन कुमार पुत्र नागपाल के रूप में हुई है।
सीआईए इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम मम्मड ब्रांच पुल के पास गश्त कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पुलिस को देख अचानक वापस मुड़ने लगे। शक होने पर पुलिस ने उन्हें रोका और तलाशी ली, जिसमें प्लास्टिक के कट्टे में छिपा नशीला पदार्थ बरामद हुआ।
दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। फिलहाल, पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है, ताकि नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment