डबवाली में फर्जी नशा मुक्ति केंद्र का भंडाफोड़, 30 पीड़ितों को छुड़ाया
डबवाली, 25 फरवरी 2025 गांव लोहगढ़ में किराए के मकान में गुप्त रूप से चल रहे अवैध नशा मुक्ति केंद्र का पर्दाफाश हुआ है। सुरक्षा शाखा की टीम ने छापेमारी कर 30 पीड़ितों को वहां से रेस्क्यू किया और आरोपी जसवीर सिंह (निवासी तलवंडी साबो, पंजाब) को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के निर्देशों पर उप पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई। प्रभारी सुरक्षा शाखा उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने गांव लोहगढ़ में एक मकान पर छापा मारा, जहां बिना किसी अनुमति और चिकित्सकीय देखरेख के 'नई दिशा ड्रग काउंसलिंग एंड नशा मुक्ति केंद्र' के नाम से फर्जी नशा मुक्ति केंद्र संचालित हो रहा था।
जांच में सामने आया कि वहां हरियाणा, पंजाब और राजस्थान से आए 30 नशा पीड़ितों को जबरन बंधक बनाकर रखा गया था और उनसे मोटी रकम ऐंठी जा रही थी। पुलिस ने सभी पीड़ितों को सुरक्षित बाहर निकालकर उनके परिजनों को सौंप दिया है।
आरोपी जसवीर सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा, ताकि इस गोरखधंधे से जुड़े अन्य लोगों तक भी पुलिस पहुंच सके। प्रशासन ने साफ किया है कि अवैध रूप से नशा मुक्ति केंद्र चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
No comments:
Post a Comment