थाना सदर पुलिस ने फर्जी मेसेज भेज कर धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपी को काबू कर 30,000 नगद राशि की बरामद
डबवाली 20 फरवरी । पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन के मार्गदर्शन में व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कपिल अहलावत के नेतृत्व में साइबर अपराधियों की धरपकड़ अभियान में कार्यवाही करते हुए थाना सदर पुलिस ने फोन पर फर्जी मैसेज भेज कर राशि अपने खाते में डलवाने के मामले में आरोपी गुरप्रीत राम पुत्र धर्मपाल निवासी बोदीवाला खरक सिंह मुक्तसर पंजाब को काबू कर 30,000 रूपये नगद राशि बरामद करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि दिनांक 02.01.2025 को सतनाम सिंह पुत्र मुंशी सिंह वासी गांव सकता खेड़ा की शिकायत पर कि उसके फोन पर एक मेसेज आया कि उसके खाते में पहले 50 रूपये व 49450 रूपये प्राप्त हुए हैं । फिर एक काल आई कि वह डॉक्टर बोल रहा है और ये रूपये उसने भेजे हैं जो किसी से लेने थे । जो आप ये राशि उसके न. पर गूगल पे कर दो । जो मैसेज पर विश्वास करके उसने आरोपी के खाते में पैसे कर दिए । लेकिन जब उसने खाते को चेक किया तो कोई राशि प्राप्त नहीं हुई । जिस पर थाना सदर में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई । जो साइबर सेल सदर में तैनात उप नि. गोपी ने गहनता से छानबीन करके आरोपी को काबू कर उसके कब्जे से 30,000 रूपये नगद राशि बरामद कर अदालत के आदेश अनुसार कार्यवाही की गई ।
No comments:
Post a Comment