दो अलग-अलग मामलों में अवैध पिस्तौल 315 बोर और 32 बोर व 8 जिन्दा कारतुस, मैगजीन सहित दो आरोपियों को किया काबू

डबवाली 19 फरवरी । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन आईपीएस के निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली सन्दीप धनखड़ के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ के संबंध में चलाया हुआ है । इसी अभियान के तहत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी उपनिरीक्षक राजपाल की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में मंडी डबवाली से अवैध देशी पिस्तौल 32 बोर व 8 जिंदा कारतूस, मैगजीन सहित आरोपी अमनदीप सिंह उर्फ अमना पुत्र बलविन्द्र सिंह निवासी जंभेश्वर नगर वार्ड न.7 मंडी डबवाली व गांव अबूबशहर से 315 बोर अवैध देशी पिस्तौल सहित आरोपी शिवकुमार उर्फ शिवा पुत्र दयाराम निवासी अबूबशहर हाल गाँव सकता खेड़ा को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस संबंध में प्रभारी उप निरीक्षक राजपाल सिंह ने बताया कि स्टाफ में तैनात एएसआई बलवान सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ बराये गस्त पड़ताल अपराध गोल चौक मंडी डबवाली मौजूद थे कि ASI को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसके पास एक नाजायज पिस्तौल 32 बोर है । जो चौटाला रोड पर खड़ा और कहीं जाने की फिराक मे है । जो सूचना को सही मानकर ASI ने इस बारे साथी कर्मचारियों को अवगत करवाया और सूचना के आधार पर बताए स्थान पर जाकर रेड की तो एक शख्श खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर मौका से खिसकने लगा । जो ASI ने साथी मुलाजमानों की सहायता से शख्स को काबू करके तलाशी ली तो शख्स के कब्जे से एक नाजायज पिस्तौल 32 बोर मिला जिसकी मैगजीन भरी हुई थी जिसमे कुल 8 जिन्दा रोंद थे । जो टीम ने बरामद असला बारे लाइसेंस व परमिट मांगा तो वह असला बारे कोई लाइसेंस व परमिट पेश न कर सका । जो आरोपी के विरुद्ध संबंधित थाना शहर में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीबद्ध कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई गई ।
इसी तरह एक अन्य मामले के बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी सीआईए स्टाफ उप नि. राजपाल ने बताया कि एएसआई जगजीत सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ दौराने गश्त पड़ताल अपराध के लिए गांव अबूबशहर राज कनाल नहर पुल पर मौजूद थे जो विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि एक लड़का चौटाला रोड हनुमान मंदिर नहर पुल अबूबशहर के पास नाजायज असला के साथ खड़ा किसी का इन्तजार कर रहा है । जो ASI ने साथी कर्मचारियों को गुप्त सूचना से अवगत करवाकर उस जगह पर रेड की तो एक शख्श खड़ा दिखाई दिया जो एक दम से पुलिस की गाडी को देख कर रोड की तरफ भागने की कोशिश करने लगा । जो ASI ने साथी कर्मचारी की सहायता से चंद ही क़दमों पर नौजवान लडके को काबू करके तलाशी अमल मे लाई तो युवक के पास से एक नाजायज पिस्तौल 315 बोर मिलने पर आरोपी के खिलाफ थाना सदर मे अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की गई । आरोपियों अमनदीप सिंह उर्फ अमना व शिवकुमार उर्फ शिवा को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस अवैध असला के नेटवर्क के संबंध मे जानकारी जुटाकर अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा ।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई