सीआईए डबवाली स्टाफ टीम ने 53 बोतल नाजायज शराब देसी (हथकड़) व मोटरसाइकिल सहित एक को धरा
डबवाली 23 फरवरी । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली सन्दीप धनखड़ के कुशल नेतृत्व मे अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ डबवाली की टीम ने कालुआना से एक व्यक्ति को 53 बोतल नाजायज शराब देसी (हथकड़) व मोटरसाइकिल सहित काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस बारे में प्रभारी सीआईए डबवाली सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि पकड़े गये आरोपी की पहचान सुखदीप सिंह उर्फ सुखा पुत्र गुरजन्ट सिँह निवासी कालांवाली के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि एएसआई जगजीत सिंह के नेतृत्व में एक टीम गस्त अपराध की रोकथाम औंढा से कालांवाली रोड नजदीक बाबा मढाला मौजूद थे, कि एएसआई को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली की एक व्यक्ति गांव कालांवाली में नाजायज हथकड शराब निकालकर बेचता है । जो आज नाजायज शराब लेकर औढा की तरफ जाने वाला है और नाजायज शराब हथकड सहित काबू आ सकता है । जो ASI ने गुप्त सूचना बारे साथी कर्मचारियों को अवगत करवाया व उनके साथ गाड़ी सरकारी सहित नहर पुल औंढा रोड कालांवाली पर पहुंचे ही थे कि कालांवाली की तरफ से एक व्यक्ति अपने मोटरसाइकिल न0 HR 94-6706 मार्का हीरो स्प्लेंडर प्लस की टंकी के ऊपर एक नीले रंग की कैनी प्लास्टिक लिये हुये आता दिखाई दिया जो ASI ने व्यक्ति को रोक कर उक्त आरोपी के मोटरसाइकिल पर रखी हुई कैनी प्लास्टिक को नीचे उतार कर चेक किया तो कैनी प्लास्टिक मे नाजायज शराब हथकड बरामद होने पर आरोपी को मोटरसाइकिल सहित काबू करके थाना कालांवाली में 61/4/20 EX. ACT के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है ।
No comments:
Post a Comment