सीआईए डबवाली स्टाफ ने 5.56 ग्राम हेरोईन व 3,600 रूपये ड्रग मनी सहित एक को किया काबू
डबवाली 13 फरवरी । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली सन्दीप धनखड़ के कुशल नेतृत्व मे डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ डबवाली टीम ने मंडी डबवाली से 5.56 ग्राम हेरोइन व 3,600 रूपये ड्रग मनी सहित आरोपी अनुराग शर्मा उर्फ ईशु पुत्र ननेलाल निवासी वार्ड न0 15 मंडी डबवाली को काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी सीआईए डबवाली सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि बताया कि ASI पाला राम अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल व नशीले पदार्थों की रोकथाम के गली न.2 वाल्मीकि मोहल्ला मंडी डबवाली से होते हुए मीना मार्केट वाली मेन गली की तरफ जा रहे थे । जो धींगड़ा निवास के सामने पहुंचे तो एक नौजवान लडका सफेद रंग की स्वेट शर्ट व ग्रे रंग कि जिन्स पैन्ट पहने हुए खङा था । जो गाङी सरकारी को आता देखकर एकदम से मुड़कर गली के दाहिने तरफ खाली पड़े प्लाट की तरफ तेज-तेज कदमो से चलने लगा तो ASI ने सरकारी गाडी रुकवाकर निचे उतरकर कुछ ही कदमों की दूरी पर नौजवान शक्स को काबु करके उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जा से 5.56 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) व 500-500 के चार करेंसी नोट व 200-200 के आठ करेंसी नोट बरामद हुए । जो आरोपी के खिलाफ थाना शहर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई । पकड़े गये आरोपी अनुराग शर्मा उर्फ ईशू को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस नेटवर्क हेरोइन चिट्टा से से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
No comments:
Post a Comment