एएनसी स्टाफ ने 6 ग्राम 27 मी.ग्राम हेरोईन सहित एक को किया काबू
डबवाली 28 फरवरी । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन आईपीएस के निर्देशानुसार व सन्दीप धनखड़ उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली के कुशल नेतृत्व मे डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए एएनसी स्टाफ ने डबवाली से एक युवक को 06 ग्राम 27 मी.ग्राम हेरोइन सहित एक युवक को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी की पहचान गुरलाल सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी मंडी किलियांवाली (पंजाब) के रूप में हुई है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि ASI दलबीर सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ नशीले पदार्थों की रोकथाम हेतु नजदीक शिव मंदिर के पास मौजूद थे कि एक लड़का नीले रंग की जीन्स व काले रंग का कोट पहने हुए मैन बाजार की तरफ से उनकी तरफ पैदल पैदल आ रहा था । जो सामने पुलिस की गाडी को देखकर एक दम मुंह फेर तेज-तेज कदमों से वापिस मुङकर भागने लगा तो एएसाई ने शक के आधार पर सरकारी गाडी से नीचे उतरकर साथी कर्मचारियों की सहायता से काबू करके उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से हेरोइन चिट्टा बरामद होने पर थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई । पकड़े गये आरोपी गुरलाल को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा और इस नेटवर्क (हेरोईन ) से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
इस मामले के बारे में प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि ASI दलबीर सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ नशीले पदार्थों की रोकथाम हेतु नजदीक शिव मंदिर के पास मौजूद थे कि एक लड़का नीले रंग की जीन्स व काले रंग का कोट पहने हुए मैन बाजार की तरफ से उनकी तरफ पैदल पैदल आ रहा था । जो सामने पुलिस की गाडी को देखकर एक दम मुंह फेर तेज-तेज कदमों से वापिस मुङकर भागने लगा तो एएसाई ने शक के आधार पर सरकारी गाडी से नीचे उतरकर साथी कर्मचारियों की सहायता से काबू करके उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से हेरोइन चिट्टा बरामद होने पर थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई । पकड़े गये आरोपी गुरलाल को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा और इस नेटवर्क (हेरोईन ) से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
No comments:
Post a Comment