सीआईए कालांवाली ने 6.08 ग्राम हेरोईन चिट्टा सहित एक को किया काबू
डबवाली 04 फरवरी । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार व सन्दीप धनखड़ उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली के कुशल नेतृत्व में डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए कालांवाली टीम ने गांव गदराना से 06 ग्राम 08 मी.ग्राम हेरोइन चिट्टा सहित आरोपी गोरा सिंह पुत्र बिकर सिंह निवासी गदराना को काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।इस मामले के बारे में प्रभारी सीआईए कालांवाली इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर मेहन्द्र सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पङताल अपराध कालुआना माईनर नजदीक गाँव गदराना माईनर पुलिया पर मौजूद थे, कि गाव गदराना की तरफ से एक नौजवान लडका गाव गदराना की तरफ से सडक पर पैदल-पैदल आता दिखाई दिया । सब इंस्पैक्टर मेहन्द्र कुमार ने साथी कर्मचारियों की सहायता से उस लड़के को शक की बिनाह पर काबू करके उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से हेरोइन चिट्टा बरामद होने पर थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई । पकड़े गये आरोपी गोरा सिंह को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस हेरोइन चिट्टा नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment