चौंकी सिंहपुरा पुलिस ने 7.84 ग्राम हेरोइन चिट्टा सहित एक को दबोचा
डबवाली 25 फरवरी ।चौकी सिंहपुरा पुलिस ने गांव पक्का शहीदा से 7.84 ग्राम हेरोइन चिट्टा सहित आरोपी सतबीर सिंह पुत्र मिठु सिंह निवासी पक्का शहीदा को काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी चौकी सिंहपुरा उप नि. चन्दन सिंह ने बताया कि बताया कि एएसआई सतपाल अपनी पुलिस टीम के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए गांव पक्का शहीदा से कमाल रोङ की तरफ खेल स्टेडियम की तरफ जा रहे थे । जो इसी दौरान गली मे स्टेडियम की तरफ से एक शक्स पैदल पैदल आता दिखाई दिया । जो सामने पुलिस पार्टी को देखकर एक दम से पिछे मुड़कर तेज तेज कदमो से चलने लगा । जो ASI को किसी मादक पदार्थ होने का अंदेशा होने पर साथी कर्मचारियों की मदद से शक्स मजकुर को काबु करके उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से हेरोइन चिट्टा बरामद होने पर थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई । पकड़े गये आरोपी सतबीर सिंह को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा और इस नेटवर्क हेरोइन चिट्टा तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
No comments:
Post a Comment