8 फरवरी को डबवाली में होगा राज्य स्तरीय 'वरच्युस कबड्डी लीग' का भव्य आयोजन -हरियाणा के विभिन्न शहरों से लड़कियों की 16 टीमें भाग लेने के लिए डबवाली पहुंचेंगी
डबवाली-नगर की प्रमुख संस्था वरच्युस क्लब द्वारा 8 फरवरी, शनिवार को स्थानीय महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय में लड़कियों की दूसरी राज्य स्तरीय चैंपियनशिप 'वरच्युस कबड्डी लीगÓ का भव्य आयोजन किया जाएगा। इसमें भाग के लिए हरियाणा के विभिन्न शहरों से लड़कियों की 16 टीमें भाग लेने के लिए डबवाली पहुंचेंगी। विभिन्न टीमों के बीच सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक दिलचस्प कबड्डी मुकाबले होंगे।
यह जानकारी देते हुए क्लब प्रधान हरदेव गोरखी व प्रोजेक्ट चेयरमैन ने बताया कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिला खेल टूर्नामेंट का आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम है। इन टूर्नामेंट्स में महिलाएं अपनी प्रतिभा दिखाती हैं और आत्मविश्वास हासिल करती हैं। इससे महिलाओं के आत्मसम्मान में सुधार होता है। वरच्युस क्लब द्वारा इसी उद्देश्य को लेकर डबवाली में क्लब के संस्था केशव शर्मा व चीफ कोऑर्डिनेटर संजीव शाद के मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय कबड्डी लीग आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
पीआरओ सोनू बजाज ने बताया कि 8 फरवरी को आयोजित किए जा रहे इस कबड्डी लीग के उद्घाटन समारोह में शहर की प्रसिद्ध महिलाएं डा. राखी गुलाटी, डा. शालू पूूनिया, डा. गरिमा, श्रीमति ज्योति बाघला, डा. दीपिका जिंदल व श्री मति सुमन कामरा मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचकर इस चैंपियनशिप का शुभारंभ करते हुए खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगी। वहीं, समापन समारोह में डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल मुख्य अतिथि होंगे जबकि सम्मानीय अतिथि के रूप में पैट्रो डीलर संदीप चौधरी, सतीश गर्ग केपी, प्रमोद सोनी, सीए मनीष बांसल, मंगत राय बांसल, राजिंद्र बिट्टू व नरेंद्र काला शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि इस कबड्डी लीग में भाग ले रही टीमों को अलग-अलग नाम स्पॉन्सर्स द्वारा दिए गए हैं। इस बड़े कबड्डी लीग की विजेता व उपविजेता टीमों को वरच्युस क्लब की ओर से नकद राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वरच्युस क्लब द्वारा इस कबड्डी लीग की तैयारियों को अंतिम दिया जा रहा है। यह टूर्नामेंट प्रो कब्बड्डी की तर्ज पर होगा व नेशनल खेल चुके खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा लेंगे। रेफरी द्वारा नियमों के मुताबिक ही मैच करवाए जाएंगे। राज्य स्तरीय टीमों के आगमन के अनुसार उत्कृष्ट इंतजाम किए जा रहे हैं। निश्चित तौर पर खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में लड़कियों का यह बड़ा खेल टूर्नामेंट पूरे इलाके में एक मील का पत्थर साबित होगा।
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment