सिर्फ 24 घंटे में चोरी का खुलासा ! बंद मकान में सेंध लगाने वाले 2 युवक गिरफ्तार, चोरीशुदा सामान बरामद

डबवाली, 20 फरवरी 2025
डबवाली शहर थाना पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर चोरी की वारदात को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बंद पड़े मकान में सेंध लगाकर कीमती सामान चोरी करने वाले इन युवकों के कब्जे से चोरीशुदा गीजर, चीनी मिट्टी का सिंक और पीतल के बर्तन बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन आईपीएस के निर्देश पर उप-पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार के नेतृत्व में चोरी पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना शहर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को काबू किया। पकड़े गए युवकों की पहचान वंश उर्फ चीकू पुत्र दीपक और दिनाशुं उर्फ मिढा पुत्र विनोद कुमार, निवासी हर्ष नगर मंडी डबवाली के रूप में हुई है।

कैसे पकड़े गए आरोपी?
प्रभारी थाना शहर डबवाली के अनुसार, हरबाज सिद्धु निवासी वार्ड नंबर 17, हर्ष नगर मंडी डबवाली, जो वर्तमान में अपने परिवार के साथ मोहाली (पंजाब) में रहते हैं, ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके डबवाली स्थित खाली मकान में चोरी हो गई है। 17 फरवरी की रात करीब 8 बजे उन्हें फोन पर चोरी की सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को अवगत कराया।

पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और महज 24 घंटे में ही आरोपियों को दबोच लिया। अदालत के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया गया है। इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर लोगों का भरोसा और मजबूत हुआ है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई