अबूबशहर: हेल्थ केयर सेंटर की आड़ में नशे का धंधा, स्पेशल स्टाफ डबवाली की बड़ी कार्रवाई
डबवाली, 31 जनवरी। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के निर्देशन और उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली संदीप धनखड़ के नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डबवाली स्पेशल स्टाफ ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने चिकित्सा अधिकारी के साथ अबूबशहर स्थित कम्बोज हेल्थ केयर पर छापा मारकर 4716 नशीली गोलियां और कैप्सूल बरामद किए।
स्पेशल स्टाफ ने अस्पताल संचालक पिता-पुत्र राजकुमार और कश्मीर चंद को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 की धारा 15(3) व 318(4) और 125(a) BNS के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी
स्पेशल स्टाफ प्रभारी उप-निरीक्षक सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अबूबशहर में कम्बोज हेल्थ केयर के नाम पर अवैध रूप से नशीली दवाओं का कारोबार हो रहा है। पुलिस टीम ने जब चिकित्सा अधिकारी के साथ अस्पताल की जांच की, तो वहां से सिग्नेचर और Temptadol ब्रांड की कुल 4716 नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद हुए।
डिग्री थी, लेकिन कर रहे थे अवैध कारोबार
छानबीन में सामने आया कि राजकुमार और कश्मीर चंद के पास BAMS और RMP की डिग्री थी, लेकिन वे कानूनी दायरे से बाहर जाकर नशीली दवाओं का अवैध व्यापार कर रहे थे।
पूछताछ में खुल सकते हैं और भी नाम
पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी, जिससे इस पूरे नेटवर्क में जुड़े अन्य लोगों की जानकारी मिल सके। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि ये नशीली गोलियां कहां से लाई जा रही थीं और किन-किन लोगों तक पहुंचाई जा रही थीं।
इस तरह की अवैध गतिविधियों पर पुलिस का सख्त रुख जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में नशे के कारोबार को पूरी तरह खत्म किया जा सके।
No comments:
Post a Comment