नाकाबंदी में बड़ी सफलता! डॉग स्क्वायड और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, युवक हेरोइन व कार सहित काबू

डबवाली, 20 फरवरी 2025

डबवाली को नशा मुक्त करने की मुहिम में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यातायात पुलिस कालांवाली और डॉग स्क्वायड की संयुक्त टीम ने नाका तख्तमल पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को हेरोइन और कार समेत गिरफ्तार किया है।

प्रभारी थाना कालांवाली उपनिरीक्षक रामफल ने बताया कि पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध कार (स्विफ्ट डिजायर HR 36S-0344) को रोका गया। तलाशी के दौरान कार चालक लवदीप कुमार उर्फ लव (निवासी बाघापुराना, जिला मोगा, पंजाब) के पास से 1.4 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा, जिससे नशे के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई