भारत स्काऊट्स व गाइड्स ने मनाया विश्व चिंतन दिवस
डबवाली-भारत स्काउट्स एंड गाइड एसोसिएशन द्वारा विश्व चिंतन दिवस मनाते हुए जिला के विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें विभिन्न स्कूलों के स्काउटस ने भागीदारी की। ज़िला शिक्षा अधिकारी वेद सिंह दहिया की रहनुमाई में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रबंधक की जिम्मेवारीब्लॉक कॉर्डिनेटर ने निभाई । राज्य संगठन आयुक्त लक्ष्मी सिंह वर्मा, ज़िला सचिव सुखदेव सिंह ढिल्लों, डीओसी स्काउट इन्द्र सेन, डीओसी गाइड उषा गुप्ता ने सभी को बधाई संदेश भेजे ।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय मसीतां में प्रिंसिपल डॉ. निर्मल सिंह गंगा की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में कैप्टन विक्रम बतरा ट्रूप के स्काउट्स के बीच विभिन्न गतिविधियां करवाई गई। बच्चों ने स्कूल में स्वच्छता अभियान चलाया व पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया।
स्काउट मास्टर एवं बीओसी गुरदास सोनी ने बताया कि विश्व चिंतन दिवस हर साल 22 फरवरी को स्काउट के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में यह दिवस मनाया जाता है।
इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय देसू मलकाना में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल इंचार्ज जसवीर सिंह ने स्काउट गाइड को बधाई देते हुए बताया कि स्काउटिंग एक सेवा है जो हर बच्चे की जीवन को बदलने में अहम भूमिका निभाती है । इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इसे लेकर गांव देसू मलकाना में प्लास्टिक मुक्त व स्वच्छता रैली भी निकाली गई। स्काउट गाइड में पूरे गांव में घूमकर स्वच्छता का संदेश घर-घर तक पहुंचाया । स्काउट मास्टर डॉ. सिकंदर सिंह ने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि स्काउटिंग विश्व की एकमात्र ऐसी संस्था है जो हर सामाजिक कार्य में अपनी भूमिका निभाती है। लोगो की सेवा ही एकमात्र स्काउटिंग का मुख्य उद्देश्य है ।
Labels:
Dabwali
No comments:
Post a Comment