मुक्तसर पुलिस का खेल टूर्नामेंट शुरू, नशामुक्त पंजाब के संकल्प को मिलेगा बल
मुक्तसर साहिब | नशे के खिलाफ मुहिम को और मजबूती देने के लिए मुक्तसर पुलिस ने खेलों का सहारा लिया है। पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) तुषार गुप्ता, आई.पी.एस. ने खेलों के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें नशे से दूर रखने के उद्देश्य से वॉलीबॉल (शूटिंग) टूर्नामेंट की शुरुआत की।
तीन दिवसीय टूर्नामेंट का भव्य आगाज
इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट (21-23 फरवरी) का आयोजन बठिंडा रोड स्थित गांव संगू धोन के खेल मैदान में किया जा रहा है। एसएसपी तुषार गुप्ता ने फीता काटकर टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर एसपी (डी) मनमीत सिंह ढिल्लों, एसपी (पीबीआई) मनविंदर बीर सिंह, डीएसपी गिद्दड़बाहा अवतार सिंह राजपाल, डीएसपी (एच) अमनदीप सिंह, डीएसपी नवीन कुमार, डीएसपी सतनाम सिंह, डीएसपी सुखजीत सिंह, डीएसपी रमनदीप सिंह भुल्लर समेत कई अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
96 टीमें दिखाएंगी दमखम
टूर्नामेंट में 96 लड़कों की और 4 लड़कियों की टीमें भाग ले रही हैं। पहले दिन 48 टीमों ने मुकाबले खेले। खिलाड़ियों के लिए विशेष रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की गई, वहीं पंजीकरण पूरी तरह निःशुल्क रखा गया। सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को सम्मान चिन्ह भेंट किए गए।
इनामों की बरसात, विजेता टीमों को मिलेगा शानदार पुरस्कार
प्रतियोगिता में शीर्ष 6 विजेता टीमों को नकद पुरस्कार और ट्रॉफी से नवाजा जाएगा:
पहला स्थान: ₹25,000 + ट्रॉफी
दूसरा स्थान: ₹15,000 + ट्रॉफी
तीसरा स्थान: ₹10,000 + ट्रॉफी
चौथा स्थान: ₹6,000 + ट्रॉफी
पांचवां स्थान: ₹5,000 + ट्रॉफी
छठा स्थान: ₹4,000 + ट्रॉफी
साथ ही, सभी प्रतिभागियों को मैडल और टी-शर्ट दी जाएंगी।
पंजाबी कलाकारों की प्रस्तुतियां रहेंगी खास आकर्षण
टूर्नामेंट में रोमांच और मनोरंजन का तड़का लगाने के लिए पंजाब के मशहूर गायक सिप्पी गिल, हरसिमरन कंग और गगन कोकरी लाइव परफॉर्मेंस देंगे। इसके अलावा, पुलिस विभाग के गायक नायब सिंह नूरी, जैमी ढिल्लों, परमजीत सिंह और परविंदर जटाणा भी दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
एसएसपी की युवाओं को अपील
एसएसपी तुषार गुप्ता ने सभी युवाओं और आम जनता से इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा, "खेल ही नशे से बचाने का सबसे अच्छा माध्यम है। हम चाहते हैं कि हमारे युवा मैदान में पसीना बहाएं, नशे में अपना जीवन बर्बाद न करें।"
उन्होंने आगे बताया कि यदि किसी को नशा संबंधित कोई जानकारी साझा करनी हो, तो वह पुलिस हेल्पलाइन नंबर 8054942100 पर संपर्क कर सकता है।
No comments:
Post a Comment